नवघर पुलिस स्टेशन के दो पुलिसकर्मी निलंबित
नवघर पुलिस स्टेशन के दो पुलिसकर्मी निलंबित
बिते दिनों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रामफेर शुक्ला के शिकायत पर पुलिस महकमे पर जो सवालिया निशान उठा था, उसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ शिवाजी राठोड़ ने जबरन उगाही के मामले में दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
बता दें की शिकायतकर्ता रामफेर शुक्ला भयंदर में दर्शन केमिस्ट नाम की दवाई की दुकान चलाते है, पुलिस कर्मियों ने उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उनके साथ बदसलूकी की और एक लाख की मांग की, अजय तिवारी नाम के एक एजेंट ने 20 हजार रूपए पुलिस को जबरन दिलवाए और मामला रफा दफा करने को कहा।
इस ज्यादती से भयभीत रामफेर शुक्ला जी ने आम आदमी पार्टी के अपने साथियों से अपनी व्यथा सुनाई और फिर आम आदमी पार्टी ने पूरी मुस्तैदी के साथ इसे मुहिम बनाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को सजा दिलाने के लिए माननीय पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता समझते हुए प्रमोद दुबेजी ने रामफेर शुक्ला का साया बनकर हिम्मत और हौसला दिया।
पार्टी प्रवक्ता राजेश शर्मा जी की अहम भूमिका रही, शिकायतकर्ता पर आ रहे दबाव को समझते हुए उन्होंने हर अफसर, नेता को करारा जवाब दिया जो की शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे थे।
सह संयोजिका श्रीमती मधु सिन्हा पुलिस अधीक्षक शिवाजी राठौड़ जी का धन्यवाद करते हुए कहती है कि उनके इस फैसले से हर शोषित व्यक्ति को बल मिलेगा एवम् आज हमारे मन में हमारे कानुन व्यवस्था में आस्था और बढ़ गई।
नवघर पुलिस स्टेशन के दो पुलिसकर्मी निलंबित