मिरारोड के तीन नगरसेवक और तीन समर्थकों के उपर नयानगर पोलिस थाने में मामला दर्ज

मिरारोड के तीन नगरसेवक और तीन समर्थकों के उपर नयानगर पोलिस थाने में मामला दर्ज


मीरा भाईंदर क्षेत्र में नगरसेवकों कें द्वारा अपने इलाखे में कोरोना महामारीमें सरकार गंभीर होकार काम कर रही हैं देश में साथ रोग कायदा और आपत्ती व्यवस्थापन कायदा लागू हैं ऐसें स्थिती में नागरिकों को गलत तरिकेसे सोशल मीडियापर देणे के वजह से संभ्रमित (गुमाराह )कारानेका काम किया गलत जाणकारि नागरिकों में फैलाई गई इसी को लेकर पोलिस थाने में तीन नगरसेवकों पर  सिकायत दर्ज की गई हैं 


देश के उपर कोरोना महामारी की अपबीती आई हुई हैं इसी के शहर में कई जाती , धर्म  पंथ, मजहब को मनाने वाले लोग रहते हैं । नया नगर इलाखेमे मुस्लिम समाज जादा मात्रा में रहेता हैं  २५ तारीख से पवित्र रमजान महिना सुरू  हुवा हैं इस के बिच वहा के स्थानिक नगरसेवक काँग्रेस पार्टी हैं उनिके कुछ नगरसेवक कें द्वारा अपने परिसर में  सोशल मीडियापर एस एम एस के जरिय लोगोंतक गलत जाणकारी देणे के वजह से पोलिस थाने में सिकायत दर्ज की गई हैं । 


 रमजान महिना सुरू होणे के वजह से अपने परिसर में चलते सोशल मीडियापर संदेश डाला की २७ तारीख से नयानगर में सुविधा मिलेगी बैरिकेट्स हटाये जाने वाले है। मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे से बात हो गयी है ऐसा मैसेज तीन नगरसेवक व अन्य ३ समर्थकों को डालना भारी पड़ गया है उनके खिलाफ मीरारोड पूर्व के नयानगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।


पुरे देश में साथरोग प्रतिबंधात्मक अधिनियम १८९७, अपत्ती व्यवस्थापन अधिनियम २००५ लागू हैं। ईसलीय स्वयं पुलिस ने इस फैलाय गये गलत संदेश को गंभीरतासें लेते हुय नयानगर पुलिस ने स्वयं सिकायत दाखल की गई हैं, जिस में नगरसेवक सहारा अकरम,अमजद शेख,नरेश पाटिल भी शामिल है। इसके अलावा उनके अन्य तीन नगरसेवक समर्थक शामिल है।
यह तीनो नगरसेवक और स्थानीय काँग्रेसी नेता मुझफ्फर हुसैन इनमे कुछ अनबनी सुरू हैं । महापौर चुनाव को लेकर पार्टी से बगावत को लेकर नगरसेविका सहारा अकरम का नगरसेवक पद रदद् करने के लिए पार्टी की ओर से कोकण आयुक्त सीबीडी बेलापुर को लिखित सिकायत भी दे कीं गई  है। उन्होंने महापौर चुनाव के समय विप का पालन नही किया है ऐसा आरोप उनपर है।


तीनो नगरसेवक के तेवर स्थानीय नेता मुझफ्फर हुसैन के प्रति बदले हुए है जिस से काग्रेसियो में काफी नाराज है ।


कुल ६ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है अबतक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है।


नागरसेवकोका कहना हैं की,  आयुक्त से बातचीत करने के बाद ही अपने वोटरों को के लिए मैसेज ग्रुप में डाला गया था। इस संदर्भ में कल दोपहर में मीडिया से बातचीत करने वाले ऐसा उन्होंने बताया। जनहित में मैसेज नयानगर वासियो के लिए ग्रुप में डाला था लेकिन हमारे कार्य से कुछ लोगो को काफी दिक्कत हो रही थी जिस के चलते पुलिस पर दबाव बनाकर अपराध दर्ज करवाया गया है ऐसा आरोप लगाया है।
कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ने के कारण मनपा आयुक्त ने लॉक डाउन आगे बढ़ा दिया है।तीनो नगरसेवकों ने मनपा आयुक्त से मीटिंग करने के बाद ही जनता में लॉक डाउन में शिथिलता का मैसेज वायरल किया था जोकि गलत साबित हुआ है जिस के कारण उन पर मामला दर्ज किया गया है।