मीरा-भाईंदर शहर में कोरोना से ठीक हुए ५६ मारीजों को आज एकसाथ मिला डिस्चार्ज
मीरा भाईंदर : मुंबई से सटे मीरा भायंदर महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या १६१ हो चुकी है। और इस शहर में शत प्रतिशत लोग डाउन १३ दिन का शहर में १००% लॉकडाउन किया गया था। तो भी मीरा भाईंदर में कोरोना मारीजों की संख्या कम होणेंके बजाय हर दिन नये नये ममले सामने आ रहे थे वही पर आज एक साथ ५६ मरीज कोरोना संक्रमण से मुकाबला करके उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं और ऊन सभी को छुटी देकर अपने घरपर भेजा गया हैं मनपा प्रसाशन की तरफ से की गई सुविधा और वहा पर काम करणे वाले स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
शहर के सत्ताधारी पार्टियों के लोगों ने ऐसे कोरोना संक्रमण के फैलते हुए संकट स्थिती के समय में मनपा आयुक्त के कारभार के ऊपर उंगली उठाने का सोशल मीडिया के जरिए काम किया जा रहा था। जानबूझकर काम करने वाले आयुक्त महोदय के ऊपर उंगली उठाने की कोशिश की जा रही थी। मनपा प्रशासन के द्वारा लिए गए निर्णय को धार्मिक रंग देने का काम कुछ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जा रहा था, ऐसी स्थिति में मनपा आयुक्त डांगे उन्होंने इसको टिकाओको नजरअंदाज करते हुए भी, लोगों की सुरक्षा को महत्व देते हुए शहर के बढ़ते संक्रमण को रोकने का नियोजन कर रहे थे शहर में शत-प्रतिशत पूरा शहर लॉकडाउन कर दिया गया इसका खामियाजा यह निकल कर सामने आया की बढ़ती हुई मरीजों की संख्या को रोकने में थोड़ी बहुत कामयाबी भी हासिल हुई । पिछले हफ्ते में महाराष्ट्र के साथ देशभर कोरोना मरीजों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ रही थी। हालात गंभीर होते जा रहे थे और मीरा भायंदर शहर में भी गए हफ्ते में कोरोनावायरस से संक्रमण हूंए मारीजोंकी संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही थी। ऐसी स्थिति में उपचार लेकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी मीरा भायंदर स्वास्थ विभाग के सराहनीय कामों का नतीजा उभर कर सामने आया और शहर के मरीजों में से आज एकसाथ ५६ मरीज ठीक होने से लोगों में एक उम्मीद है। शहर के ठीक होणेवाले मारीजोंकी संख्या १०१ हो गई। और इसी को चलते शहर में समाधान व्यक्त किया जा रहा है। दूरदृष्टि रखने वाले आयुक्त चंद्रकांत डांगे इनके नियंत्रण के अंदर काम करने वाला यहां के सभी अधिकारी कर्मचारी क्यों ने इस शहर को बचाने के कोशीस में जुटे रहे । राजनेताओकी नाराजगी झेलते हुय और मनपा आयूक्त ने अपने नियोजन के कार्य के बल पर सभी को अचंबित कर दिया है। मनपा स्वास्थ विभाग के द्वारा आज सुब्ह एक साथ ५६ लोगो को डिस्चार्ज दिया गया है। यह मनपा प्रशासन की महेनत का नतीजा है।
मनपा आयूक्त ने पदभार लिया है तब से ही प्रशासन पर अपनी कड़क पकड़ कायम रखी है।खासकर मेडिकल विभाग को हर संभव मदद जरूरती सामन, डॉक्टरों की टीम की प्लानिंग,किट्स,दवाइयां उपलब्ध कराई जिस से सवस्स्थ विभाग ने भी अपनी जान जोखीम में डालकर काम करना शुरू कर दिया है। जिस के नतीजा अब सभी के सामने है। एम एम आर डी ए क्षेत्र में एक साथ ५६ लोगो को डिस्चार्ज किया जाना आशा की किरण बन गयी है सब से बड़ा आकंड़ा भी बनकर उभरा है।
५६ लोगो का सन्मान प्रशासन ने तालिया बजाकर किया है। डिस्चार्ज के समय मनपा आयूक्त,चन्द्रकांत डांगे, महापौर जोत्सना हँसनाले,उप महापौर हसमुख गेलोहत,हरीश चंद्रआमगावकर,डॉक्टर संभाजी पणपट्टे, डॉक्टर प्रमोद पडवल,डॉक्टर लहाने,सहित पूरी सेवा देणे वली मेडिकल टीम मौजूद थी। उपचार लेकर ठीक हुय कोरोना मरीजोने ने मनपा प्रशासन का दिल से आभार मानते हुए आभार प्रकट करने के लिए हमारे पास शब्द नही है कहकर भावुक होकर मनपा प्रशासन का आभार जाताया और दिल दुआए भि दी है।