मीरा-भाईंदर के इन ईलाखोंमेसे मिले आज शहर में कूल ३३ कोरोना के मरीज
मीरा-भाईंदर महानगर क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण रफ्तार और तेजीसे फैल रहा हैं। एक ही दिन शुक्रवार के दिन में कुल ३३ कोरोना मरीज शहर में मिल चुके हैं । इससे अंदाजा लगा शकते हैं की कोरोना संक्रमण की रफ्तार कैसी तेजी से बढ़ रही है, जिसके पश्चात मीरा भयंदर शहर की कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या २३५ तक पहुंच गई है।
मीरा भयंदर मनपा क्षेत्र के अंदर कोरोना संक्रमण को रोकने की लाख कोशिश की जा रही है लेकिन कोरोना का विषाणु अपने हाथ पैर फैलाते हुए नजर आ रहा है आज के दिन कोरोना के नए मरीज ७ मिल चुके हैं. तो २६ मरीज संपर्क में आने से संक्रमित हो चुके हैं
१९ पुरुष है और १४ महिलाएं है जिसमें १४ दिन की बच्ची है और ८ साल का लड़का अभी इस कोरोना की चपेट में आ चुके हैं
शहर में
अब तक १२७ लोग उपचार के बाद ठीक हो गए है, जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. दिनों दिन बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या से मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र के नागरिकों में भय का माहौल बढ़ता ही जा रहा है.
मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में शुक्रवार को पाये गये नये ३३ कोरोना मरीजों में नये मरीज मीरारोड शांति नगर सेक्टर ३ से ५२ वर्षीय महिला, डाचाकूलपाड़ा तैय्यबा नगर वेस्टर्न पार्क के सामने से १४ दिन के बच्ची को भी कोरोनाका संक्रमण हो चुका है। नेहरू नगर उत्तम रोड भायंदर पश्चिम २९ साल का पुरुष, नित्यानंद नगर मीरा रोड सेल पॉल स्कूल के बगल में ३९ साल का पुरुष, काशीमीरा मैं २५ साल का पुरुष शांति नगर नूपुर पैलेस के बाजू में २५ साल की महिला है, विमलडेरी लेन भायंदर पश्चिम २६ साल का पुरुष, यह नए ७ मरीज आज मैं शहर में मिली है ।इसके साथ संपर्क में आए हुए थे २६ मरीज में राहुल पार्क भायंदर पूर्व में २,कस्तूरी पार्क नवघर रोड महेंद्र पूर्व में ३, शिवनेरी राय गांव मैं १, शिवसेना के गली १, मोदी पटेल रोड ५, न्यू गोल्डन नेस्ट फेस-७ मे १, मीरा रोड पूर्व के साथ में २, आनंद नगर विमल डेरि लेन१, करुणा हॉस्पिटल के सामने कनकिया रोड में ३, बी पी रोड खारि गांव में १, ज्योति पार्क मीरा रोड में ३, और पूनम सागर कॉम्प्लेक्स मीरा रोड मैं १,ऐसे कुल मिलाकर २६ संपर्क में आए हुए हैं मरीज मिल चुके हैं आज के कोरा में रिजर्व की संख्या ३३ तक पहुंच गई है।
इसके साथ ही मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर २३५ हो गयी है जिनमें ७ की मौत हो गई है औऱ अब तक १२७ लोग डिस्चार्ज हो चुके है और बांकी १०१ मरीजों का विभिन्न अस्पतालों उपचार किया जा रहा है.