कडोमपा क्षेत्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या तीन सौ के पार
कल्याण. कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शनिवार को भी कडोमपा क्षेत्र में कुल 25 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, अब यहां पर कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या तीन सौ के पार होते हुए 305 तक पहुंच गई है. इस नए आंकड़े के साथ ही यहां की स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है और जहां मनपा प्रशासन के हाथ पर फूलने लगे हैं, वहीं नागरिकों में भी खौफ़ बढ़ता जा रहा है.
कडोमपा के चिकित्सा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में 25 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए है जिनमें मांडा टिटवाला में 1 पुरुष, डोम्बिवली पश्चिम में 3 पुरुष व 3 महिला, डोम्बिवली पूर्व मे 6 पुरुष व 2 महिला, कल्याण पश्चिम में 1 महिला व 3 पुरुष, कल्याण पूर्व में 4 पुरुष व 2 महिला कोरोना संक्रमित पाये गए हैं, इसके साथ ही कल्याण में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 305 हो गयी है. अब तक कुल 85 लोग डिस्चार्ज हुए है, 4 की मौत हो चुकी है और 216 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार अभी जारी है.
इस नए आंकड़े के बाद अब तक कल्याण पूर्व में 69, कल्याण पश्चिम में 61, डोंबिवली पूर्व में 84, डोंबिवली पश्चिम में 66, मांडा टिटवाळा में 16, अंबिवाली में 2 तथा मोहने में 7 मरीज कोरोना से संक्रमित पाये जा चुके है. वहीं डोम्बिवली के आर. आर. हॉस्पिटल से 5 मरीज कोरोना से जंग जीत सकुशल घर वापसी किये तो एक कोरोना संक्रमित युवक की मौत हो गयी अब मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हो गयी है.