वसई में कोरोना संक्रमण से मौत मीरा भाईंदर में रहेनेवाले बेटी और दामाद को कोरोना संक्रमन का खतरा ?

वसई में कोरोना संक्रमण से मौत मीरा भाईंदर में रहेनेवाले बेटी और दामाद को कोरोना संक्रमन का खतरा ?


पालघर जिला वसई तहसील के क्षेत्र में आने वाले ओम नगर के रहवासी कोरोना विषाणूके संक्रमण से 2 अप्रैल को मौत हुई हैं । उनकी लड़की और दामाद मीरा भायंदर शहर में रहते हैं इनको ही इस संक्रमण से पीडित  होणे की शंका लोगोमे  पैदा की जा  रही हैं, भाईंदर में रहेनेवाले बेटी और दामाद को कोरोना संक्रमन का खतरा हो शकता हैं इस लिय दोनोको वसई विरार मनपा के और पोलिस के देख रेख में रखा गया हैं


वसई के क्षेत्र में रहेनेवाले ६८ वर्षीय व्यक्ति की तबीयत खराब होने की वजह से उनका इलाज चल रहा था उनको  23 मार्च को हॉस्पिटल में टाइफाइड नामक बीमारी रिपोर्ट सामने आया था लेकिन 30 मार्च तक उनकी तबीयत और खराब होती गई इसी को लेकर उन्होंने नालासोपारा के सिद्दी विनायक हॉस्पिटल में उनको एडमिट किया गया हॉस्पिटल के द्वारा उनकी टेस्ट करवाई गई तो 1 अप्रैल को पता चला कि उनको कोरोना विषाणु का संक्रमण हुआ है और इसी को चलते 2 अप्रैल को उनकी मौत हो गई हैं। उनके दामाद और उनकी बेटी मीरा भायंदर शहर में रहते हैं .उनको भी इस संक्रमण अपने चपेट ले सकता हैं , इस बेटी और दामद को कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता हैं ऐसी लोगोमे  शंका निर्माण की जा रही हैं। भाईंदर में रहेनेवाले बेटी और दामाद को कोरोना संक्रमन का खतरा हो शकता हैं इस लिय दोनोको  वसई विरार मनपा के और पोलिस के देख रेख में रखा गया हैं ऐसी जानकारी
सुत्रोकें द्वारा मिल रही है।