रथयात्रा में सामील भीड़ को पुलिस ने रोका तो पुलिस के ऊपर हूंई पत्थर फेक

रथयात्रा में सामील भीड़ को पुलिस ने रोका तो पुलिस के ऊपर हूंई पत्थर फेक


कोरोना संक्रमण के चलते देश में संचारबंदी सुरू हैं सरकार के द्वारा  २१ दिन के लिय लॉकडाउन की घोषणा की गाई है. लोगों को घरों से बेवजह निकलने से रोक है. कहीं भी भीड़ ना हो इस फैलते हुय कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिय एकदुसरे से दुरी रखनेकेलीय कहा गया हैं।नहीं करने की बात कही गयी है. इसके बावजूद रोजाना भीडभाड के शकंडो मामले  सामने आरहे हैं. लोग सामान खरीदी एवं धार्मिक त्योहार के नाम पर भीड़ कर रहे हैं.


ऐसा ही एक मामला  सामने आया है महाराष्ट्र के सोलापुर जिला  के वागदरी गांव में ग्रामदेवता भगवान  के नाम पर रथयात्रा निकली. सैकड़ों लोग इसमें शामिल होने के लिए इकट्ठा हुय. महाराष्ट्र के  मुख्यमंत्री महोदय ने  मीडिया के द्वारा  बार-बार जाहिर कर दिया था  किस करो ना  संक्रमण के महामारी में  महाराष्ट्र में  कोई  त्योहार  या उत्सव  जिसमें लोगों की  भीड़ जमा हो जाती है  ऐसा नहीं मनाया जाएगा ऐसे कार्यक्रमों को सरकार के द्वारा  परमिशन नहीं दी जाएगी इसके बावजूद सोलापुर जिले के वागदरी गांव में रथयात्रा के नाम पर  संचारबंदी की और लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाती दिखाई दि।  पुलिस ने भीड़े को रोकने की कोशिश की. उन्हें समझाया गया कि भीड़ की वजह से कोरोना वायरस संक्रमण वाला वायरस है  इससे संक्रमण  बढ़ने का  खतरा पैदा हो सकता है.


लेकिन लोगों ने पुलिस पर ही उलटा पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में कई पुलिस वाले को  पत्थर लगने की वजह से  चोटे आई  कई पुलिस वाले घायल भी हो गये.  इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रथ यात्रा में शामिल १०० से ज्यादा लोगों पर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है और २२ लोगों को पुलिस ने अपने ताबेमें भी लिया है.



 
कई सालों से चलती आई  परंपरा के तहत सोलापुर जिले के वागदरी गांव में ग्रामदेवता भगवान के नाम पर बड़ा उत्सव मनाया जाता है भगवान की पूजा की जाती है.यह त्योहार लगातार पांच दिन चलता है इसमें रथयात्रा निकाली जाती है. लेकिन देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और लॉकडाउन की वजह से पुलिस के द्वारा रथयात्रा निकाले जाने पर रोक लगा दी गयी थी.


लेकिन जिस दिन रथयात्रा निकाली जानी थी, उस दिन पुलिस ने गांव के कुछ लोगों को रथ पूजा करने की इजाजत दे दी. जिसके बाद लोगों ने रथ पूजा शुरू की. यह खबर गांव में फैलने के बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ वहां जमा होने लगी और लोग रथयात्रा निकालने लगे. यह देखकर पुलिस प्रशासनने उन्हें रोकने की कोशीस की तो रथयात्रा में सामील लोगोने पुलिस के ऊपर पथराव फेंकना शुरू कर दिया इस कई पुलिसकर्मी जख्मी हो चुके हैं