मिरा भाईंदर शहरवासियों सतर्क हो जाओ, कोरोना का खतरा बढ़ने से शहर में अब तक 2 की मौत

मिरा भाईंदर शहरवासियों सतर्क हो जाओ, कोरोना का खतरा बढ़ने से शहर में अब तक 2 की मौत


महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या में अधिकतर मुंबई, ठाणे तथा पुणे से हैं जिससे राज्य की स्थिति गंभीर हो गई है. राज्य में कुल कोरोना वायरस मरीजों के 90 फीसदी केस इन्हीं जगहों से हैं. इससे भी चिंताजनक यह है कि महाराष्ट्र में 4 अप्रैल से हर दिन नए 100 से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. गुरुवार शाम साढ़े चार बजे तक १६२ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या १२९७ हो गई है. हालांकि इसमें ११७ लोग ठीक भी हुए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन इस महामारी की चपेट में आने से मीरा भाईंदर शहर में २ की मौत भी हो गई हैं। शहर में बढ़ते खतरे को लेकर सरकार सख्त फैसले भी ले रही हे लेकिन ये महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. इस खतरनाक वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार लॉकडाउन समेत तमाम उपाय कर रही है. बावजूद तमाम कोशिशों के बाद भी शहर के कुछ इलाके में कोरोना के हॉटस्पॉट ठिकान बनते  जा रहे हैं बढ़ते मामलों से प्रशासन परेशान है.  कोरोना के मरीज मिलने की वजह से  शहर के  कुछ इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.


 मीरा भाईंदर शहर में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस पोजिटिव्ह पेशंट की संख्या आज बढ़कर २५ हो गई है। मीरा भायंदर में एक ७५ वर्षीय बुजुर्ग महिला कोरोना मरीज के ऊपर  थाना  हॉस्पिटल में  उपचार चल रहा था उपचार के दौरान  एक  कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है।ऊसके घर मे एक कोरोना संक्रमित पेशंट मिला था जिस के कारण  बुजुर्ग महिला को संक्रमण हुआ था आज उनकी मौत हो गयी है। मीरा भाईंदर में कुल ७ कोरोना  संक्रमण के  नए  मरीज शहर में मिले हैं  कोरोना संक्रमित मरीज की  शहर की कुल संख्या २५ बन गयी है।जोकि कल १९ मरीज पर रुकी हुई थी।
मीरा भाईंदर में अबतक २ लोगो की मौत हो गयी है।
शहर के नया नगर, विनय नगर,  एसव्ही रोड, आर् एन ए ब्रॉडवे, मेड़तिया नगर,नारायण नगर , इसी इलाके से नए मरीज मिलने से  शहर में  हड़कंप मचा हुआ है हर दिन  कोरोना  संक्रमण के  चपेट में  लोग आते जा रहे हैं  सरकार अपनी तरफ से उसे रोकने के लिए  कोशिश  दिलो जान से  कर रही है  लेकिन  कोरोना संक्रमण के  बढ़ते चढ़ा  रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।