मीरा भाईंदर शहर में ४ दिन के लिए सब्जियों के दुकानें बंदमीरा भाईंदर शहर में ४ दिन के लिए सब्जियों के दुकानें बंद
मीरा भाईंदर (ठाणे तुफान) मीरा भाईंदर में कोरोना विषाणु का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है. शहर में कोरोना बाधित मरीजोंकी संख्या ३० तक पहुच गई हैं। मीरा भायंदर शहर में कोरोना का विषाणु गुणाकार का रूप धारण कर ले रहा है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।मीरा भायंदर शहर में ४ दिन तक कोई भी सब्जिया ,भाजीपाला के दुकान बंद रखणे का निर्णय लिया है ऐसे परिपत्रक में मनपा के द्वारा आदेश निकाले गए हैं।
देश में चल रही संचारबंदी और लॉकडाउन के तहत अत्यावश्यक सेवाएं शुरू रखी हुई है। शहर में भाजी सब्जियों के लिए भीड़ जमा होने के वजह से ,प्रशासन ने उसी भीड़ को कम करने के लिए शहर में कहीं जगह पर खुले मैदान में भाजी सब्जियों के दुकान शुरू किए थे, इसमें एक दूसरे मैं १ मीटर की दूरी रखकर सामान खरीदि करने की कई बार प्रशासन के द्वारा सूचना देने के बावजूद भी शहर के नागरिकों में आदेश का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं। भाजी और सब्जियों के नाम पर घूमने वालों की संख्या कम नहीं हो रही है। कोरोना के संक्रमण की जनता मैं गंभीरता नहीं दिख रही है। इसका अंजाम कोरोना को बढ़ावा दे सकता है,नागरिक प्राशासन के सूचनाओं का पालन करते हुए नजर नहीं आ रहे है। संचारबंदी और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। शहर गंभीरपरिस्थिति के तरफ बढ़ते जा रहा है ,उसी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत महसूस होती जा रही है। इसी को ध्यान में रखकर मीरा भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त चंद्रकांत डांगे इन्होंने नया आदेश निकालकर ११ एप्रिल से सुबह ६:०० बजे से लेकर १४ तारीख के रात के १२:०० बजे तक सब्जी और भाजीपाला की दुकान 4 दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं।
शहर के नागरिकों की सुरक्षा और आरोग्य एवं तंदुरुस्त, निरोगी रखने की कोशिश मनपा के द्वारा शुरू है। कई अलग-अलग तरह के सुचनाए, जानकारी,नागरिकों को कई बार दी जा रही है तो भी शहर के नागरिकों के द्वारा सूचनाओं का पालन ना करते हुए कानून का उल्लंघन बार-बार किया जा रहा है। मनपा प्रशासन को सहकार्य करने के नागरिकों की भूमिका और मानसिकता ना होने की वजह से यह सख्त कदम हमें उठाना पड़ रहे है। इसी के बारे में आयुक्त महोदय ने अफसोस भी जताया है। लेकिन कोरोना को रोकने के लिए हमें, सरकार के द्वारा दिए गए सूचनाओं का पालन करना है,और शहर में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से शहर को बचाना है।