कोरोना के महामारी के संकट को रोकथाम करने के लिए सरकार के द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन लगाया गया था किसना गोडाउन के 16 दिन पूरे होने को जा रहे हैं अभी लॉक डाउन के 5 दिन बचे हैं लेकिन कोरोना विषाणु का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है इसी वजह से लॉक डाउन बढ़ाया जाएगा या खत्म किया जाएगा इसके बारे में देश के कोने कोने में अलग-अलग तरह की चर्चा चल रही है किसी को अंदर से देखती हूं लोगों ने अपनी अलग अलग राय रखी।
लॉकडाउन खत्म होने में पांच दिनों का सयम बाकी है, वही देश की 79 फीसदी जनता का मानना कि कोरोना संकट को देखते हुए इसे आगे बढ़ाया जाए। ऑनलाइन सर्वेक्षण कंपनी के लोकल सर्किल के अनुसार देश में लोग इसे कम से कम 30 अप्रैल तक और ज्यादा से ज्यादा 15 मई तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
देश के 280 जिलों से 26,000 लोगों से इस बारे में उनकी राय ली गई। 29% का मानना है कि अखिल भारतीय स्तर पर लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाना चाहिए। वहीं छह फीसदी का कहना है कि इसे 15 मई तक बढ़ाया जाना चाहिए।
14% लोगों का कहना था जिन जिलों में कोरोना के मामले नहीं हैं, उन्हें खोल देना चाहिए। 28% लोगों का कहना है 30एप्रिल के बाद जिन जिलों में मामले नहीं सामने आए हैं या कोई सक्रिय केस नहीं दिखे हों सिर्फ वहीं लॉकडाउन खुले बाकी जगहों पर जारी रहे।
सर्वे में11 फीसदी लोगों का मानना है कि उन सभी जिलों को खोल देना चाहिए जहां 20 से कम मामले देखने को मिले हों।