कोरोना संक्रमण से मीरा भाईंदर पहिली मौत
कोरोना वायरस के संक्रमण हुय मरीज मीरा भाईंदर में आज ५ मिलने से और एक व्यक्ति की मौत होने से शहर में लोगों की चिंता बढ़ गई है।
कोरोना संक्रमण का हॉस्पॉट मीरा भायंदर बनते जा रहा है कोरोना वायरस संक्रमण से बाधित हुये वाले मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है कल शहर में कोरोना के १७ रुग्ण थे। आज नए ५ रुग्ण मिलने से अभी कोरोना बाधितों की संख्या २२ हो चुकी है तो शहर के ५० वर्षीय इसम कोरोना विषाणू के चलते, मौत होने से शहर में खलबली मच गई हैं।
मीरा भाईंदर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण की मरीज तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं कल तक इन मरीजों की संख्या १७थी उसमें नए ५ मरीज मिलने से वह संख्या बढ़कर २२ हो चुकी है मीरा भाईंदर मनपा में क्षेत्र में आज कोरोना वायरस पीड़ित मरीजकी जोगेश्वरी के ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल में मौत में हो गयी है।
मीरा भयंदर शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बनते जा रहा है हर दिन नए-नए कोरोना संक्रमण हुए वाले मामले सामने आ रहे हैं इसी वजह से शहर वासियों की चिंता बढ़ती जा रही है शहर में डर का माहौल बन चुका है ।
आज के दिन ५ नए मरीज मिल चुके हैं इसमें ४ पुरुष और एक महिला का समय विषय मीरा रोड के आरएनए ब्रॉडवे भाईंदर गोडदेव और आदर्श कूल के परिसर में के नए कोरोना संक्रमण के मरीज सामने आने से परिसर में डर का माहौल बन चुका है
पॉजीटीव बढ़ने से कुलमीरा भाईंदर में कुल २२ पोजिटिव्ह हो गय है। जिस में से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। २१ पोजिटिव्ह में से २ लोगो का इलाज में सफलता मिली जिन की रिपोर्ट निगेटिव्ह आई है उन्हें अब मीरारोड के कवरेंटाइन सेल में शिफ्ट किया गया है
कानून इस्टेस्ट में एक ही परिवार के ५ लोगो को हुआ था उनमें से बेटी अब सुरक्षित हो गयी है उसकी रिओर्ट निगेटिव आयी इसी तरह जे नारायण नगर के ५० वर्षीय व्यक्ति जो सैफी हॉस्पिटल से बाधित हुए थे उनकी कस्तूरबा हॉस्पिटल से जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आज चुकी है ऐसी भि जाणकार सामने आ रही हैं।
मीरा भाईंदर में प्रशासन के द्वारा खबरदारी उठाने के बावजूद भी कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ते जा रही है।खबरदारी के तहत शहर में कर्फ्यू के अलावा अत्या आवश्यक सेवा के पास भी रद्द कर दिए गए है। टू व्हीलर बन्द करवा दी गयी है। शहर में कोरोनावायरस का पहला शिकार आज हो चुका है।५० वर्षीय इसम मीरारोड के पूजा नगर का रहने वाले की मौत बाला ठकारे ट्रामा सेंटर जोगेश्वरी में हुई है। मीरा भाईंदर मनपा आयूक्त चंद्रकांत डांगे ने जनता से विनंती की है की मनपा प्रशासन को सहयोग करें घर के बाहर ना निकले बढ़ते हुए संक्रमण की अगर चैन हमें तोड़ना है,तो इसका एक ही इलाज है। एक दूसरे के संपर्क में ना आना तो ही हम इस करोना की महामारी को रोक लगा सकते हैं। इस चैन को तोड़ सकते हैं , तो अपने घर में ही कुशाल चैन से रही है डरने की कोई आवश्यकता नहीं है अगर किसी को कुछ भी सिम्टम्स नजर आते हैं तो तत्काल मनपा के स्वास्थ्य विभाग में जाकर जांचंकरें ऐसी अपील की है।