___ मुंबई :महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सेक्स रैकेट के लिए एक विदेशी"से बेवसाइट बनवाई गई थी। उस विदेशी गॉडविन विल्सन को चैन्ने एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया है। समाज सेवा शाखा के सीनियर इंस्पेक्टर संदेश रेवले ने बताया कि हमने आरोपी को शुक्रवार को किला कोर्ट में पेश किया, जहां उसे २० फरवरी तक पलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया।विल्सन श्रीलंकाई नागरिक है। मई, २०१९ में समाज सेवा के एक अधिकारी को इस सेक्स वेबसाइट के बारे में जानकारी मिली थी। इस अधिकारी ने जब इस वेबसाइट को चेक किया, तो उसमें उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला। इस नंबर पर कॉल करके लड़कियों को कोलाबा में बुलाया गया और फिर ट्रैप लगाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। उनसे पूछताछ में गॉडविन विल्सन का नाम सामने आया था लेकिन अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद वह भाग गयाथा। इसलिए उसके खिलाफ भारत के सभी एयरपोर्ट्स पर लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। इसी में जब वह गुरुवार को भारत आया, तो उसे अरेस्ट कर लिया गया। बाद में उसके ठिकानों की तलाशी में उसके पास से १७ लाख से ज्यादा कैश, दो मोटर कार, १७ मोबाइल, २ लैपटॉप, ७ सिमकार्ड व कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं
सेक्स रैकेट के लिए वेबसाइट बनानेवाला गिरफ्तार
• Thane Tufan