साँप के डंख से मासूम लड़के की मौत

पालघर : जिले के मोखाडा पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक८ वर्षीय मासूम लड़के को सर्प के डांस से मौत हो गई,पुलिस इस मामले में एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी हैमिली जानकारी के अनुसार गणेश बालू नांदे (८), धामणशेत, पो.डोल्हार,मोखाडा तालुका में अपने माता-पिता के साथ रहताथा।१२ फरवरी को शाम ७ बजे के आसपास गांव के रास्ते पर गणेश खेल रहा था। तभी एक जहरीला सर्प ने गणेशको डांस लिया।आनन |- फानन में उसे मोखाडा ग्रामीण अस्पताल में ले गए,जहां डॉक्टरों ने दवा उपचार के बाद उसे सिविल हॉस्पिटल नाशिकरेफर कर दियागणेश को नाशिक सिविल हॉस्पिटल ले जाते समय वह रास्ते मे ही उसका हालचाल बन्द हो गया। उसके बाद वापस उसे मोखाडा ग्रामीण अस्पताल लेकर आये,जहां डॉक्टरों ने गणेश को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों की सूचना पर पहंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है