पालघर: पार्किंग में खड़े पिकअपरेंपो को निशाना बनानेवाले वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह कापालघर जिले की लोकल क्राइम बांचने पर्दाफाश किया है। यह टोली पिक अप वाहन चराकर उसके चेसिस नंबर बदल देती थी। बाद में उसे औने-पौने दामों में बेचती थी। इसी टोली से जडे लोग चराए गए वाहनों का उपयोग पशुओं की चोरी के लिए भी करते थे तथा कई बार चुराए गए वाहनों को ग्राहक न मिलने पर उनके पुर्जे अलग करके बेच देते थे। बोइसर लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने चारपहिया वाहनों की चोरी ये जो एक गिरोट के आरोपियों को पकड़ कर उनके पास से २० पिकअप गादी बरामद की है। बता दें कि पालघर जिले में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने का निर्देश पलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने अपने मातहत काम करनेवाले पलिस अधिकारियों को दिया था। लोकल क्राइम ब्रांच के पीआई रवींद्र नाईक के मार्गदर्शन व बोईसर यूनिट के एपीआई भीमसेन गायकवाड के नेतृत्व में पीएसआई अभिजीत टेलर, सिपाही विनायक ताम्हाणे, सुनील नलवडे की टीम ने वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह इलाके में महिंद्रा पिकअप व महिंद्रा मैक्सवाहनों की जानकारी जुटाते थे। बाद में उन वाहनों को चुराकर भिवंडी स्थित गैरेज में उनका इंजिन, चेसिस नंबर ग्राइंडर से घिसकर बदल देते थे। बाद में उन वाहनों को ३ से ४ लाख रुपए में बेच देते थे। यह गिरोह चुराए गए वाहनों से रात को घूमनेवाले आवारा पशुओं (गाय-बैलों) की चोरी भी करता था। इस गिरोह ने पालघर जिले से ५१ पिकअपचोरी किया है। इसके अलावा ठाणे जिला स्थित कापुरबावड़ी, गुजरात के वलसाड, दादरा नगर हवेली आदि इलाकों से भी पिकअप चुराने की बात पुलिसिया पूछताछ में कबूली है। गिरोह के खिलाफ कुल५५ पिकअप वाहनों की चोरी सहित करीब ६४ गंभीर मामले दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने मुकेश एकनाथ हांडवा,अविनाश सदु भोईर, सलमान इकबाल शेखअमीर हसेन शेख (अमीर गैरज-भिवंडी),कमलेश विश्वकर्मामोहमद शाहिद हैदर अलीऔर नरेश भोईर को गिरफ्तार किया है।
पार्किंग में खडे पिकअप टेंपो को निशाना बनानेवाले वाहन चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का लोकल क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश पालघर