मोटरमैन की सूझबूझ से बची युवक की जान

___ठाणे: मध्य रेलवे के मोटरमैन ने अपने सझबझ का परिचय देते हुए एक युवक की जान बचा ली। ये घटना दिवा स्टेशन की है। दरअसल युवक फास्ट लोकल ट्रेन पकड़ने के चक्कर में स्लो लोकल ट्रेन से कूद गया। इसी दौरान फास्ट ट्रैक पर लोकल टेनआ गई। लोकल के मोटरमैन ने जैसे ही युवक को ट्रैक पर कूदते देखा उसने तत्काल लोकल का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। जिससे ट्रेन की स्पीड कम हो गई और युवक को पटरी पार कर प्लेटफॉर्म चढ़ने का समय मिल गया। यदि मोटरमैन ने ब्रेक नहीं लगाया होता तो वह युवक ट्रेन की चपेट में आकर अपनी जान गवां बैठता। ये सारी घटना महज दो सेकेंड में हो गई। फिलहाल रेलवे पुलिस उस युवक की खोज में लगी हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सीएसएमटी से कसारा जानेवाली लोकल सुबह ७.४५ बजे दिवा स्टेशन पहुंच रही थी। दिवा में सीएसएमटी के लिए स्लो लोकल ट्रेन पहले ही खड़ीथी और प्लेटफॉर्म नंबर -४ पर एक सीएसएमटी के लिए फास्ट लोकल आई थी। यह अनजान युवक स्लो लोकल से ट्रैक पर कूदकर फास्ट लोकल में चढ़ने का प्रयास करने लगा। उसी समय सीएसएमटी से कसारा जानेवाली लोकल प्लेटफॉर्म नंबर -३ पर आ रही थी, मोटरमैन महेंद्र कुमार चावडा ने युवक को कूदते हुए देख लिया और एमरजेंसी ब्रेक लगाकर यवक की जान बचा ली। महेंद्र कुमार के अनुसर युवक को ट्रेन से कूदते देखकर मैने हॉर्न बजाया और सावधानी बरतते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे युवक को प्लेटफॉर्म पर चढ़ने का समय मिल गया और वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद युवक फास्ट ट्रेन में चढ़कर चला गया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। हमारे मोटरमैन महेंद्र चावड़ा ने एक युवक की जान बचाई है। हम उनकी सजगता का सम्मान करते हैं, बेहतर कार्य के लिए उनका नाम इनाम के लिए भेजा जाएगा।