जितेंद्र चौहान विधि महाविद्यालय की तरफ से मुफ्तमें कायदे विषयक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन
श्री विले पारले केलवानी मंडल संचालित जितेंद्र चौहान विधि महाविद्यालय की तरफ से नेहरू नगर अन्ना चाल मैदान विलेपार्ले स्थित में कायदे विषयक मुफ्तमें मार्गदर्शन शिविर का आयोजन जितेंद्र चौहान विधि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर प्रिया शाह और समन्वयक प्राध्यापिका सुषमा म्हस्के इनके नेतृत्व में एक दिवसीय कायदे विषयक मुफ्त मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 7 मार्च को किया गया था।.
जिल्हा विधि सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए )इनकी सहयोग से तथा जितेंद्र चौहान विधि महाविद्यालय के माध्यम से एक दिन मुफ्त कायदे विषयक मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया था । यह शिविर का मुख्य उद्देश यह था कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 39 ( अ ) के अनुसार समान न्याय और कायदेशीर मुफ्त मदत सरकार के द्वारा अति दुर्बल गरीब समुदाय को मुफ्त में दी जाती है । विविध योजनायो के तहत सरकार के द्वारा मदद पहुंचाने का काम किया जाता है। उसी योजनाओंकी की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए और फिलहाल बढते हुए क्राइम को देखते हुए छोटे-छोटे बच्चों के ऊपर हो रहे बाल लैंगिक अत्याचार ,घरगुती हिंसा और समाज में बढ़ती हिंसा का आलेख को देखते हुए लोगों में सजगता और जागृति पैदा करने के लिए यह शिविर का आयोजन किया गया था ।
इस कार्यक्रम को प्रमुख अतिथि के तौर पर जिल्हा विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव विक्रमसिंह भन्डारी ,बृहमुंबई मनपा के वार्ड "के" सहायक आयुक्त श्री विश्वास मोटे इनकी उपस्थिति मैं यह शिविर संपन्न हुआ । इस मुफ्त मार्गदर्शन शिविर में कई जानी-मानी हस्तियों ने अलग अलग विषय पर लोगों को मार्गदर्शन किया एडवोकेट राजू शाह ,एडवोकेट तृप्ति पाटिल, एडवोकेट रेशमा जगताप ,एडवोकेट प्रास्पर डिसूजा ,एडवोकेट हितेश मगर ,एडवोकेट दीपक ठक्कर के साथ जितेंद्र चौहान विधि महाविद्यालय के प्राध्यापक विद्यार्थी एवं स्वयंसेवकों ने हिस्सा लेकर कड़ी मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया इस शिविर में नेहरू नगर के निवासियों ने बड़े पैमाने पर हाजिरी लगाई और अपनी समस्या शिविर में रखकार शिबिर में सलाह ली इस शिवीर के लिय यहां के लोगों ने आभार जताया और समाधान भी व्यक्त किया