नालासोपारा : दो लड़कियों को जन्म देने पर ससुराल वालों ने महिला के साथ मानशिकवशारीरिक प्रताड़ना करने की खबर सामने आईहै। महिला पेशे शिक्षिका है। सूत्रों की माने तो पीड़िता महिला ने दो बेटियाँ को जन्म दिया,बेटे को नही, इस बात से नाराज ससुरालवालों द्वारा मायके से रुपयों की मांग की,नही लाने पर महिला को प्रताड़ित किया, जिसकी शिकायत महिला ने १३ फरवरी को तुलिंज पुलिस स्टेशन में की गयी। मिली जानकारीअनुसार ३६ वर्षीय शिक्षिका महिला नालासोपारा (पूर्व) में पति के साथ रहती है। महिला क्षेत्र की एक स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैंउसका निकाह वर्ष २००९ में अब्दुलजुबेर से हुआथा।निकाह के बाद महिला ने दो बेटियाँ को जन्म दिया। पति और पूराससुरालवालों बेटे की ख्वाईश रखे हुयी थी। बेटियाँ बड़ी होगी उनका सारा खर्च कौन उठाएगा, इसलिए पति द्वारा मायके से रुपये लाने की मांग की।लेकिन वह रुपये लाने में असमर्थथी,जिसके बाद पूरा ससुरालवालों महिलाको शारिरिक एवम मानशिक प्रताड़ित करने लगे। आये दिन किसी नाकिसी बात को लेकर गाली गलौच आदि हर दिन की बात हो गयीथी।आखिरकार तंग आकर महिला ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़िता महिला की शिकायत पर पति अब्दुलज़बेर,अब्दुल गफार (ससुर),सहित ४ लोगो पर धारा ४९८ (अ),५०४,५०६,३४] के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच पड़ताल कर रही है।
दो बेटियां होने पर ससुरालवालों ने मांगा दहेज, पति समेत चार लोगों पर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ मामला