भारतीय रेलवे के 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें बंद , कोरोना से मुंबई लोकल में आम जनता को ब्रेक, 

भारतीय रेलवे के 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनें बंद , कोरोना से मुंबई लोकल में आम जनता को ब्रेक,


भारत के इतिहास में  ऐसा पहली बार हो रहा है संपूर्ण भारतभर में रेल्वे बंद करने का निर्णय पहिली बार लिया होगा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है। इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है। तो दुसरी तरफ मुबंई में आजतक के इतिहास में मुंबई की लाईफ लाईन जीसे कहा जाता हैं वह लोकल ट्रेन आम लोगोंके लिय बंद करणे का निर्णय लिया गया हैं ।


31 मार्च 2020 तक पैसेंजर ट्रेनों की सेवा बंद
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए रेलवे का फैसला
रेलवे बोर्ड का यह बडा फैसला बैठक में लिया गया हैं।


कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारतीय रेल ने बड़ा फैसला लिया है. इंडियन रेलवे ने 31 मार्च तक सभी यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद करने का फैसला किया है।.
तो दुसरी तरफ मुबंई की लाईफलाईन लोकल रेलवे आम जनता के लिय कल सुबह से बंद करणे का फैसला किया गया हैं।


देशभर में कोरोना का खतरा बढते जा रहा हैं कोरोना संक्रमित मरीज रेलवे का सहारा लेकरं यात्रा  कर रहे हैं . कुछ रेल यात्रियों में कोरोना वायरस पाए जाने के बाद से ट्रेन में सफर करना जोखिम भरा हो गया है. इसको लेकर रेलवे प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। और लोगों से ट्रेन में यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा था, 'रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले कुछ यात्रियों कोरोना संक्रमित पाया है, जिसने ट्रेन में यात्रा करने को जोखिम भरा बना दिया है. सरकार के द्वारा बार बार अपील की जा राही  हैं . ट्रेन में यात्रा करने से बचें, क्योंकि अगर आपका सहयात्री कोरोना पॉजिटिव है, तो आप भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।.


थोडासा असर हुवा लेकीन लोगोंकी भिड कम होते हुए नजर नाही आ रही हैं . रेलवे ने लोगों से अपील की कि आप अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा के लिए सभी यात्राओं को टाल दीजिए. वहीं, कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोग ट्रेन में यात्रा करने से बच रहे हैं. इसके चलते काफी संख्या में लोगों ने टिकट कैंसिल करवा दिए हैं. साथ ही रेलवे ने 31 मार्च तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।.
देश में जनता कर्फ्यू
देश कोरोना से लड़ रहा है, और इस लड़ाई के अहम हथियार की तरह है जनता कर्फ्यू. मतलब जनता खुद सड़कों पर न निकले. इसमें तमाम सेवाएं स्थगित हैं. लेकिन तब भी हर जरूरी सेवा जारी है.  जनता कर्फ्यू. का असर दिखाई दिया हैं और लोगोने सावधान होणे की जरूरत हैं   टैक्सी ,बसें , आपणा आना जाणा बंद कर देनाचाहीय. अगर लोगोने अपने साथ आपने परिजनोके साथ घर पर रहेना चाहीय जबतक खतरा हैं तबतक, वरणा अभि के वक्त में कोरोनाके बढते संक्रमण के  चपेट में आसकते हैं अपनी और परिजनोकि जान जोखिम में हैं . सावधानी बरताना आपने हात में हैं,कोईभी जोखीम ना उठाए।.