बंद बोतल  जल के नाम पर लोगों के साथ हो रही है धोखेबाजी  :-ठाणे तुफान news

बंद बोतल  जल के नाम पर लोगों के साथ हो रही है धोखेबाजी



सुरक्षा की दृष्टि से लोग अपने कार्यालय, ऑफिस ,,स्कूल कॉलेजेस, दुकानों पर ,घरों में बोतलबंद पानी पीने वालों की संख्या ज्यादा है .  स्वास्थ्य सेहत हमेशा तंदुरुस्त रहने के लिए लोग अपने सेहत की फिक्र रखते हैं। इसी बात का फायदा कुछ गलत गतिविधिया वालों  लोगों ने उठाना चालू किया है । ऐसा एक वीडियो समाज माध्यम के जरिए वायरल होने से लोगों में खलबली मची हुई है ।


जल ही जीवन है ऐसी कहावत है और यह वरदान कुदरत के द्वारा प्राणी मात्रा को मुफ्त में मिला है इसी मुफ्त में मिले हुए वरदान को कुछ गलत गतिविधियां रखने वाले लोगों के द्वारा पैसा कमाने के हवस में लोगों के साथ उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऐसी एक घटना मीरा रोड के सृष्टि परिसर में घट रही थी इस घटना को वहीं आसपास की इमारत में रहने वाले एक इंसान ने अपने बालकनी से देखा तो उनके होश उड़ गए इस घटना का गंभीरता से देखते हुए उस वक्त उसी आदमी ने इस हो रहे घटना को अपने मोबाइल के कैमेरे में चित्रित किया और उसके बाद उस वीडियो को समाज माध्यम से फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिए लोगों को पहुंचाया तभी स्वास्थ के साथ खेले जाने वाला यह घिनौना खेल सामने आया है । इसी बात से यह पता चलता है कि इस शहर में जानी-मानी वाली कंपनियों के नाम पर जल का घिनौना व्यापार करने वाला रैकेट कार्यरत है शहर में पानी यानी जल का व्यापार करने वाली कई लॉबिया प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से कार्यरत है टैंकर माफिया अभी भी जोरों पर कार्यरत हैं इस शहर में कई हजार लीटर पानी की खराबी हो जाती है लिकीज के माध्यम से या पाइप लाइन फटने के माध्यम से पानी बरबाद हो जाता है।  मीरा रोड पूर्व के सृष्टी इलाके में सेक्टर 3 के अंतर्गत एक रास्तेके किनारे पर दो युवक एक बस और टेंपो के आड़ में कोई जानीमानी कंपनियों के लेबल से पानियों के भरे हुए बोतलों को लगा रहा था और उसके बाद आग जलाने वाले लाइटर से उसे सीलबंद का रूप दे रहा था इसका चित्रन एक इंसान ने मोबाइल में करने के बाद यह जाली व्यापार लोगों की नजर में आया है । यह जाली व्यापार दिनदहाड़े चल रहा था इसी व्यापार के जरिए गलत गतिविधियां रखने वाले लोग लाखों रुपए कमाने के चक्कर में यह लोग आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे थे एक तरफ फिलहाल देश के ऊपर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है लोग भयभीत हो चुके हैं सरकार लोगों का स्वास्थ्य बरकरार कैसा रहेगा लोग बीमारी से कैसे बचेगें इस में जुटी है तो दूसरी तरफ पैसा कमाने के चक्कर में लोगों का स्वास्थ्य खराब करने में ऐसे रैकेट जुटे हैं बंद बोतल जल के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी दिनदहाड़े हो रही है । यह बात अन्न एवं औषधि विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक भी ना रहे यह बात अजीब सी लग रही है। जागरूक नागरिकों का मानना है कि ऐसी गतिविधियां करने वाले लोगों के साथ अधिकारी वर्ग मिलाजुला होता है इसी वजह से ऐसे काम करने वालों की हिम्मत बढ़ती है. बंद बोतलो के आड़ में खराब जल बेचने वाले रैकेट के ऊपर एवं औषधि प्रशासन के द्वारा और पुलिस विभाग के द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग बढ़ रही है