गोल्डन नेस्ट के इलाखे में सोनम बिल्डर ने विकसित कीयवाले एमएमआरडीएइमारत में अलगीकरन कक्ष बनाया गया हैं इस अलगीकरन कक्ष का विरोध कुछ राजनैतिक भूमीका से करणे वाला गुट और उसके साथ कुछ परिसर के लोगोने मिलकर कडा विरोध जतारहे थे इस के चलते यहा पर दंगल नियंत्रण पथक को पाचारण करणा पडा. इस विरोध करणे वाले समुदाय के लोगोंके उपर 353 व अन्य कलम अंतर्गत १२ लोगो पर गुन्हा दर्ज ; २ गिरफ्तर किया गया हैं
गोल्डन नेस्ट परिसर स्तिथ रेंटल हाउसिंग स्कीम के तहत बनी इमारत में मीरा भायंदर मनपा द्वारा बनाये गए क्वारंटाइन सेल का स्थानीय जनता व कुछ लोकप्रतिनिधियों द्वारा बुधवार को जमकर विरोध व नारेबाजी करने वालो के खिलाफ मीरा भायंदर मनपा के प्रभाग अधिकारी नरेंद्र चव्हाण ने सरकारी काम में अड़चन डालने अवं भारतीय दंड संहिता और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम १९५१ के विभिन्न धाराओं के तहत धर्मेश पांडे , नामवर गुलजार सींग , राहुल पारेख , राजिव शुक्ल , गौरी शंकर पांडे , श्रीमती मंगला पांडे व ६ अज्ञात ऐसे कुल १२ लोगों के खिलाफ नवघर पुलिस स्टेशन में गुन्हा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार १२ में से २ आरोपियों को नवघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने साफ शब्दों में कह दिया था कि अफवाह फैलाने और क्वारंटाइन सेल का विरोध करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की पार्टी शिवसेना के हरिश्चंद्र आमगांवकर , तारा घरत व स्नेहा पांडेय ने भी मनपा द्वारा बनाये गए क्वारंटाइन सेल का विरोध किया था। पांडेय ने कहा कि मीरा रोड की डेल्टा गार्डन इमारत के पास बनाये गए क्वारंटाइन सेल को भाजपा नगरसेविका वीना भोईर के विरोध के चलते रद्द कर दिया गया था।
बारा लोगो पर गुन्हा दर्ज ; दो जण को किया गिरफ्तर
• Thane Tufan