मुंबई : पिछले ११ वर्षों से पत्रकारों के विकास के लिए कार्यरत पि.वी.एस. यानी पत्रकार विकास संघ की तरफसे हर वर्ष की भांति इस साल भी पत्रकारों को विशेष रिपोर्टिग के लिए पुरस्कार प्रदान किये गए,मलाड के खेतान ऑडिटोरियम में यह सम्मान पुरस्कार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मुंबई पुलिस कमिश्नर श्री संजय बर्वे और विशेष सरकारी वकील ऐड. उज्ज्वल निकम सहित कई टीवी न्यूज/प्रिंट मीडिया संपादको और पत्रकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पत्रकार विकास संघ का ११ वा पुरस्कार वितरण संपन्न