____ मुंबई । साल २०२० को आने में अभी ५ दिन बाकी है, पर मुंबई में ड्रग्स की डिमांड अभी से बढ़ गई है। इस वजह से ड्रग्स की कीमतें भी बढ़ने लगी हैं। ऐंटि नार्कोटिक्स सेल के एक अधिकारी ने बताया कि एलसीडी और कोकीन-इन दो ड्रग्स की डिमांड नए साल की पार्टियों में सबसे ज्यादा होती है। इसीलिए आम दिनो में यदि एलसीडी के एक डॉट की कीमत सात हजार रुपये होती है, तो इन दिनों वह दस हजार रुपये से बारह हजार रुपये के बीच बेची जा रही है। इसी तरह पांच हजार रुपये प्रति ग्राम बिकने वाली कोकीन भी आठ से दस हजार रुपये के बीच बेची जा रही है। इन दोनों डग के अलावा एमडी ड्रग भी आम लोग बहुत लेते हैं. लेकिन जो गांजा प्रति किलो २० हजार रुपये में पहले बिकता था, उसका रेट इन दिनों प्रति ग्राम २००० रुपये हो गया है। क्राइम ब्रांच कीयूनिट-३ से जुड़े इंस्पेक्टर नितिन पाटील ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि अब गांजा के बीच भी विदेश से आ रहे हैं। उन्होंने शनिवार को २६ साल के निखिल सतीश शर्मा को विदेशी गांजा की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है।
नए साल से पहले ड्रग्स के रेट २०% बढ़े