आरपीएफ ने बचाईमहिला यात्री की जान

___ भाईंदर। ट्रेन पकडने के लिए प्लेटफार्म पर आई बेटी के साथ मां ने चलती ट्रेन से कुद गई। प्लेटफार्म के गैप से रेलवे पटरी पर गिरने से पहले वहां मौजूद रेलवे सुरक्षा बल के जवान ने फर्ती दिखाते हुए महिला यात्री को बाहर खींच लिया। यह घटना पश्चिम रेलवे के भाईंदर स्टेशन का हैजानकारी के अनुसार बीपी रोड भाईंदर पूर्व निवासी सोनू |सुल्ताना अपनी मां सारिका सुल्ताना के साथ दहिसर स्थित अपने रिश्तेदार से मिलने जा रही थीअंधेरी लोकल ट्रेन पकडते समय बेटी महिला डिब्बे में चढ गई और मां नीचे रह गई। ट्रेन चलने पर मां को नीचे छूटी देखी बेटी भी ट्रेन से छलांग लगा दी। महिला यात्री के छलांक लगाते देख प्लेटफार्म पर मौजूद सुरक्षा बल निरिक्षक विनायक शिंदे, यामिनीकांत मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए महिला यात्री का हाथ पकडकर बाहर खींच लिया, जिससे उसकी जान बच गई। इसके लिए यात्रीयों ने रेलवे सुरक्षा बल की तारफी की है।