आईपीएल में परेशानी

बीसीसीआई आईपीएल की शुरुआत २८ मार्च से करना चाहती है लेकिन इस दौरान दो बड़ी सीरीज हैं और विदेशी खिलाड़ियों को आने में परेशानी हो सकती है। फ्रँचाहिजयों ने कहा कि फिलहाल कैलेंडर जारी नहीं किया गया है और उम्मीद है कि आईपीएल को एक अप्रैल के आस-पास ही शुरू किया जाएगा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड तीन टी-२० मैचों की सीरीज खेलेंगे जबकिश्रीलंका और इंग्लैंड दो टेस्ट मैच खेलेंगी। फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि गवर्निंग काउंसिल पुराने फॉर्मेट को ही फॉलो करेगीऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सीरीज २९ मार्च को खत्म होगी जबकिश्रीलंका-इंग्लैंड का मैच ३१ मार्चतकखेला जाएगा। फ्रैंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में जब सीजन शुरू होगा तो कुछ बड़े खिलाड़ी शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि बिना बड़े खिलाड़ियों के सीरीज शुरू करना ठीक नहीं होगा, उम्मीद है कि आईपीएल गवनिग काउंसिल इस पर ध्यान देगी।आपको बता दें कि आईपीएल २०२० के लिए नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बार इसका आयोजन कोलकाता में किया गया। कमिसआईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी और इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्होंने बेन स्टोक्स को पीछे किया. स्टोक्स को २०१७ में १४.५० करोड़ रुपये में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने लिया था। कमिंस दो करोड़ की बेस प्राइस के साथ आए थे। कमिंस के पास यवराजको सिंह को पीछे छोड़ आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का मौकाआयाथा लेकिन वह चूक गए। युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्सने १६ करोड़ रुपए में खरीदा था।आईपीएल २०२० नीलामी की खास बातें इस प्रकार रहीं। इस बार कुल ३३८ खिलाड़ियों की बोली लगी। कल ६२ खिलाड़ियों को अलग-अलग फ्रैंचाइजी ने खरीदा। इन ६२ खिलाडियों में ३२ खिलाड़ी विदेशीथे। खिलाड़ियों को खरीदने पर ग्रैंचाइजी ने कल १,४०,३०,००,००० रुपए खर्च किए। सबसे महंगा खिलाड़ी पैट कमिंस रहे जिन्हें १५.५०,००,००० रुपए में खरीदा गया।